साहिबाबाद –
रविवार को लाजपत अपार्टमेंट, लाजपतनगर, साहिबाबाद में आर डब्ल्यू ए के चुनाव संपन्न हुये जिसमें अपार्टमेंट निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । अनुज त्यागी को चुनाव अधिकारी घोषित किया गया व उनकी उपस्थिति में आर डब्ल्यू ए के चुनाव शांति पूर्वक सुचारु रूप से संपन्न हुए । चुनाव के दौरान जो पदाधिकारी चुने गए उनमें
अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नयाल ,उपाध्यक्ष- नरेश त्यागी ,
महासचिव – आई वी राघव एडवोकेट,सह सचिव- महेश कांडपाल,कोषाध्यक्ष- अजय जैसवाल को चुना गया ।
सभी नव निर्वाचित पदाधिकारिओं को वार्ड 75 के निगम पार्षद हिमांशु शर्मा ने निवर्तमान कार्यकारिणी की उपस्थिति में पटका पहनाकर शुभकामनायें दी।
नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री नयाल ने बताया की उनकी टीम यथाशीघ्र अपार्टमेंट के हित मे कार्य करना प्रारम्भ करेगी।