गाजियाबाद– खोड़ा नगर पालिका में हो रही लापरवाही एवं उससे होने वाली परेशानियों को लेकर वहां की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काफी एक्टिव मोड में दिखाई पड़ रही है ! वह कभी वहां पर हुए जल भराव में नौका चलाते नजर आ रही हैं तो कहीं जनता की सेवा करते नजर आ रही हैं ! ऐसा लगता है कि उन्होंने खुद नगर पालिका के खिलाफ ऐलाने जंग का बिगुल बजा दिया है ! लगातार एक सप्ताह से वह पूरी तरह से एक्टिव मोड में है ! शनिवार को उन्होंने खोड़ा नगर पालिका में चल रहे कई ऐसे ट्रैक्टरों को पकड़ने का काम किया जो बिना नंबर प्लेट के नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे हैं ! मौजदा खोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष पर भी ऋण भाटी ने विकास के मुद्दों पर कई सवाल उठाए ।
नगर पालिका के वहां डिपो में भी पहुंचकर उन्होंने ऐसे ट्रैक्टरों को चिन्हित किया दिन में या तो नंबर प्लेट नहीं लगे हुए थे और या तो उनके टैंकरों पर नगर पालिका नहीं लिखा हुआ था ! इस बात को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए ! कोई संबंधित अधिकारी रीना भाटी की चेतावनी की बात तत्काल मौके पर भी पहुंचे और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस बात को लेकर सुधार किया जाएगा !