दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर बासिद अली वर्ल्ड पीस हार्मोनी के चेयरमैन और सैफी अस्पताल के सीईओ हाजी शकील सैफी के दिल्ली आवास पहुँचे जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया।वर्ल्ड पीस हार्मोनी के चेयरमैन हाजी शकील सैफी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर बासिद अली का दिल्ली आगमन पर उनके आवास पहुँचने पर उनका फूल मालाओं व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया।हाजी शकील सैफी ने कहा कि कुँवर बासिद अली एक ऐसा चहरा है जो जमीनी स्तर पर कार्य करते है।कुँवर बासिद अली ने जिस तरह उत्तर प्रदेश में भाजपा पार्टी से जुड़कर अल्पसंख्यको को पार्टी से जोड़ा है यह बहुत ही प्रशंशा भरा कार्य है।हाजी शकील सैफी ने कहा कि जिस प्रकार आज कुँवर बासिद अली भाजपा पार्टी से जुड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे है और प्रदेश में अल्पसंख्यक समाज के लोगो तक भाजपा पार्टी की नीतियों और विकास कार्यो को पहुँचा रहे है।उससे पता चलता है कि कुँवर बासिद अली एक महनती और जमीनी स्तर के नेता है।जिनकी भाजपा पार्टी को बेहद जरूरत है।हाजी शकील सैफी ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर बासिद अली आज पूरे उत्तर प्रदेश में बढ़िया कार्य कर रहे है।जिसका नतीजा इस बार लोकसभा चुनाव में देखने को मिला था।हाजी शकील सैफी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समाज का वोट प्रतिशत बढ़ा जो उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यो में भी देखने को मिला।वही भाजपा संगठन ने कुँवर बासिद अली को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का निर्णय आज सही साबित हो रहा है।