खेकड़ा
पाठशाला पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान शनिवार को पुलिस ने सुतली बम से भरी एक बस को पकड़ लिया। बस से करीब दो कुंतल सुतली बम बरामद किए गए। मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, पाठशाला पुलिस चौकी पर वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बागपत की ओर से आ रही एक बस को रोका गया। तलाशी लेने पर बस में बड़ी मात्रा में सुतली बम पाए गए। पुलिस ने तुरंत बमों सहित बस को कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेरठ के मलियाना गांव निवासी शाहनवाज और सहारनपुर के उजेर के रूप में हुई है। दोनों अवैध रूप से सुतली बम बनाने और बेचने का कारोबार करते हैं। पुलिस की नजरों से बचने के लिए वे बमों को बस के माध्यम से दिल्ली बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।