खेकड़ा –
बसी मार्ग स्थित देव कृष्णा पब्लिक स्कूल मे शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बोर्ड परीक्षा 2025 मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10 वी और 12 वी के मेधावी छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल हरवीर सिंह ने मेधावी छात्रो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होने बच्चो को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी। वक्ताओ ने बच्चो को देश का बेहतर नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया। और उन्हे समाज मे सकारात्मक योगदान देने की सलाह दी। कार्यक्रम मे पूर्व सैनिक सुनील कुमार, हंसराज सिंह, राजेन्द्र, सत्यवीर सिंह, लाल सिंह, जंगती सिंह, उदयवीर सिंह, पवन, पूर्व बैंक मैनेजर आनंद यादव, स्कूल प्रबंधक सोनू यादव, आशु यादव, प्रधानाचार्य ऋषभ जैन, नीरज नैण और सोनू त्यागी भी मौजूद रहे।