Thursday, August 21, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़गंभीरपुर मे जाँच टीम के सामने भिड़े प्रधान व शिकायतकर्ता

गंभीरपुर मे जाँच टीम के सामने भिड़े प्रधान व शिकायतकर्ता

जनसागर टुडे

आजमगढ़ गंभीरपुर / सूरज सिंह – जिले के गंभीरपुर थाना छेत्र के अंतर्गत हरख पुर गाँव मे ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के खिलाफ विकास कार्यो मे अनियमिता की शिकायत के बाद जाँच के दौरान हिंसक झड़प हो गयी | इस घटना मे शिकायतकर्ता पछ और ग्राम प्रधान पछ के बिच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमे चार लोगो पर हमले का आरोप लगा है |पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर जाँच सुरु कर दिए है |वही घटना का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |गंभीरपुर के हरख पुर गाँव निवासी अजय राय ने ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के खिलाफ अधिकारियो को एक शिकायती पत्र सौंपा | पत्र मे अजय राय ने आरोप लगाया की ग्राम प्रधान ने गाँव के विकास कार्यो मे भारी अनियमिततायें बरती है |इसमें सरकारी फंड का दूरपयोग, कर्यो मे गुड़वत्ता की कमी व पारदर्शिता की कमी जैसे मुद्दे शामिल है | अजय राय ने दवा किया की गाँव मे सड़क निर्माण, जलनिकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के कर्यो मे लाखो रुपयों की हेरा फेरी की गयी है, जिससे ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा है |शिकायत मे मांग किया गया था की इनका निष्पछ जाँच किया जाय और दोषी के खिलाफ सख्त कारवाई हो |शिकायत के बाद जिला प्रशाशन द्वारा गठित जाँच टीम ग्राम सभा मे पहुंची |जाँच टीम के सदस्यों ने गाँव मे विकास कर्यो का निरीक्षण शुरू किया |तभी वहां की स्थिति बिगड़ गयी |शिकायतकर्ता अजय राय और उनके समर्थको तथा ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के पछ के लोगो के बिच बहस से सुरु होकर मारपीट का रूप ले लिया | झड़प इतनी तेज हुई की जाँच टीम को बिच बचाव करना पड़ा | इस घटना मे आसुतोष राय, नवीन राय, प्यूष राय और अभिशेख राय पर मारपीट का आरोप लगा है |पीड़ित पछ के तहरीर पर गंभीरपुर थाना मे भारतीय दंड संहिता के सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया |थाना प्रभारी ने बताया की आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गहन छानबीन जारी है |जाँच मे विकाश कर्यो की अनियमिता के आरोप की भी जाँच पड़ताल की जाएगी |जिसमे दस्तावेजों की जाँच और गवाहो के बयान शामिल होंगे |एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा की मौके पर कानून व्यवस्था कायम है और अब स्थिति पूरा सामान्य है |हम सुनिश्चित करेंगे की जाँच निष्पक्ष हो और दोषियों को सजा मिले |

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img