Tuesday, August 19, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़महिला के घर में जबरदस्ती कब्जा व महिला के साथ अभद्रता व...

महिला के घर में जबरदस्ती कब्जा व महिला के साथ अभद्रता व मारपीट का आरोप

जनसागर टुडे

आजमगढ़ तरवां – माया देवी ग्राम सरायभादी थाना तरवा जिला आजमगढ़ की निवासी हैं उनके द्वारा आरोप लगाया गया की विपक्षी के द्वारा हमारी जमीन व घर में जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा हैं| जो जमीनी विवाद हैं उसपर दीवानी आजमगढ़ में मुकदमा चल रहा हैं विपक्षी के पक्ष में कोई आदेश भी नहीं हैं माया देवी ने आरोप लगाया की 17-8-2025 को समय 4 बजे दिन में अपने चारा मशीन पशुओं के लिए चारा बाल रही थी इतने में हमारे पट्टीदार जबरी सुरेन्द्र, बलिराज, रामदास सभी गाली गलौज देने लगे मना करने पर गाली गलौज देते हुए लात घुसा व हाथ से मारने लगे व हमारे जमीन पर कब्जा कर रहे हैं| हमारे घर में तीन दिन से कब्जा कर के बैठे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और हमारी थाना तरवा में सुनवाई नहीं हो रही हैं न मुकदमा पंजीकृत हुआ हैं। तरवा थाने की इसी ढीली रवैया से ही क्षेत्र में बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित हो रही है वही मिडिया से टेलीफ़ोन वार्ता में इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी मेहनगर ने बताया की यथा स्थिति कायम रहेगा व मामला न्यायलय दीवानी में विचारधीन हैं| जब थाना प्रभारी तरवा से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया की यथा स्थिति कायम रहेगा उपजिलाधिकारी मेहनगर के पास दोनों पक्ष गया था और वहा कोई मारपीट नहीं हुई हैं नहीं घर में कब्जा किया गया हैं वही गाँव की महिलाओ के द्वारा बताया गया की मारपीट हुई हैं और तीन दिन से उसका घर कब्जा किया गया हैं बैर हाल मामला जांच का विषय हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img