न्यू फिट इंडिया जिम के बिल्डरों ने 8 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता।
–नर नारायण सेवा संस्थान ने किया सम्मानित
- जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता
जहांगीराबाद। नगर के गायत्री नगर में संचालित न्यू फिट इंडिया जिम के बॉडीबिल्डर्स ने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में जलवा बिखेरा है। जिम के कोच अंकित त्यागी के नेतृत्व में 11 युवा खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आठ गोल्ड मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नगर का नाम रोशन किया है। नगर व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर सामाजिक संस्था नर नारायण सेवा संस्थान ने सभी विजेताओं और कोच अंकित त्यागी को सम्मानित किया।
17 अगस्त को दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर स्थित एनटीपीसी में एक्चुअल पावर न्यूट्रिशन द्वारा आयोजित फिट इंडिया क्लासिक चैंपियनशिप में जहांगीराबाद के नई फिट इंडिया जिम के 11 युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिम की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों में बॉडी बिल्डिंग जूनियर और नेचुरल में गहना गोवर्धनपुर निवासी इंदर ने 50 किग्रा भार वर्ग में दो गोल्ड मेडल हासिल किए। पावरलिफ्टर द्वारा डेडलिफ्ट में जहांगीराबाद निवासी शोभित गुप्ता ने 160 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल, शोभित गोयल ने 125 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल, भोपुर निवासी अंचित चौधरी ने 180 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल, डूंगरा जाट निवासी मयंक चौधरी ने 150 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किए। वहीं प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन रहे अर्श अब्बासी ने दो गोल्ड मेडल अपने नाम किये। जिसके बाद आयोजकों ने उन्हें 4100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। सभी विजेताओं को कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी अभिषेक वर्मा ट्रॉफी और सर्टिफिकेट मेडल देकर सम्मानित किया।
सोमवार की देर शाम सामाजिक संस्था नर नारायण सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने डॉ नीरज अग्रवाल और रविन्द्र गर्ग के नेतृत्व में सभी विजेता खिलाड़ियों को पटका पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभी विजेताओं ने अपने कोच अंकित त्यागी को अपनी जीत का श्रेय दिया।