नोएडा – मंगलवार को विश्व फोटोग्राफी डे के ख़ास मौके पर सेक्टर 29 में स्थित नोएडा मीडिया क्लब द्वारा 3 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया।



फोटो जर्नलिस्ट की प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय मंच दिलाने की कोशिश करूंगी- लक्ष्मी सिंह..
सीपी लक्ष्मी सिंह ने अपने संबोधन में पत्रकारों के साथ फोटो जर्नलिस्ट की जमकर तारीफ़ की।

उन्होंने कहा कि एक तस्वीर 1 हजार शब्दों के बराबर होती है। जिस तरह हमारे फोटोग्राफर साथी दिन भर की मेहनत करके तस्वीरें निकालने का काम करते हैं और उन्हें चैनल, अखबार और वेबसाइट के जरिए समाज तक पहुंचाने का काम करते हैं, ये वाकई सराहनीय कदम है। सीपी लक्ष्मी सिंह ने ये भी कहा की नोएडा मीडिया क्लब ने जिस तरह फोटो जर्नलिस्टों की कला प्रदर्शनी लगाई है, वो सराहनीय है। उनकी कोशिश होगी कि फोटो जर्नलिस्टों की प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय मंच मिले जिससे नोएडा का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर और तेजी से चमके ;
सीपी लक्ष्मी सिंह के दो रूप हैं- आलोक द्विवेदी
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने सीपी लक्ष्मी सिंह का धन्यवाद अदा किया।

आलोक द्विवेदी ने कहा कि मैडम लक्ष्मी सिंह के दो रूप हैं। अपराधी इनसे खौफ़ खाते हैं और सभ्य समाज के लोगों को ये बेहद स्नेह करती हैं। समाज के लिए सोचना, पत्रकारों के लिए सोचना और समय समय पर वक्त निकालकर ऐसे आयोजनों में शिरकत करना वाकई इनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। एक पुलिस ऑफिसर में दोनों तरह के गुण बेहद कम पाए जाते हैं। सीपी लक्ष्मी सिंह ने बेहद कम समय में जिस तरह से नोएडा की कानून व्यवस्था दुरुस्त की है, उसका नतीजा है कि आज हमारी मां-बहनें खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। मैं दिल से लक्ष्मी सिंह और उनकी पूरी टीम, का तहे दिल से आभार व्यवक्त करता हूं।
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी और उनकी टीम को बधाई- लक्ष्मी सिंह