Tuesday, August 19, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशत्रिरत्न बौद्ध महासंघ गाजियाबाद उपकेंद्र की एक बैठक आयोजित की गई ।

त्रिरत्न बौद्ध महासंघ गाजियाबाद उपकेंद्र की एक बैठक आयोजित की गई ।

 

धौलाना /गाजियाबाद/: निकटवर्ती ग्राम चौना के सिद्धार्थ बुद्ध विहार में धम्म चारी विशुद्धवीर्य के सानिध्य में त्रिरत्न बौद्ध महासंघ गाजियाबाद उपकेंद्र की एक बैठक आयोजित की गई ।
धम्ममित्र गीतम सिंह (NTPC) ने त्रिशरण, पंचशील एवं विधायक शीलों का संगायन कर बैठक प्रारंभ की गई ।
बैठक में धम्मचारी सुकृतसिद्धि (पिलखुवा) ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के धम्म कारवां को गतिमान करने के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला
धम्मचारी विशुद्धनाथ (गाजियाबाद), ने तथागत बुद्ध की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए उनपर चलने का आह्वान किया । धम्मचारी ललितचंद्र ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं से पंचशीलों पर चलने की अपील की ।
बैठक में धम्म कारवां को आगे बढ़ाने के विषय पर विचार विमर्श किया गया । जिसमें साप्ताहिक धम्मवर्ग , मासिक धम्मवर्ग एवं समय समय पर शिविर लगाने पर भी विचार किया गया ।
बैठक में सेंसर पाल, सौराज, बलराज,महेंद्र,अंशु गौतम,पंकज गौतम,शिवम गौतम, अनेश गौतम, गौरव,अजय गौतम,बुद्ध प्रकाश प्रधान , बादल गौतम,रूप सिंह, चन्द्र पाल ,एवं यश गौतम आदि अनेक युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित थे । सतीश कुमार द्वारा धम्मपालन गाथा के संगायन के साथ बैठक का समापन किया गया ।
बैठक का संचालन धम्मचारी सुकृतसिद्धि ने किया ,अंत में धम्म चारी विशुद्धवीर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img