धौलाना /गाजियाबाद/: निकटवर्ती ग्राम चौना के सिद्धार्थ बुद्ध विहार में धम्म चारी विशुद्धवीर्य के सानिध्य में त्रिरत्न बौद्ध महासंघ गाजियाबाद उपकेंद्र की एक बैठक आयोजित की गई ।
धम्ममित्र गीतम सिंह (NTPC) ने त्रिशरण, पंचशील एवं विधायक शीलों का संगायन कर बैठक प्रारंभ की गई ।
बैठक में धम्मचारी सुकृतसिद्धि (पिलखुवा) ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के धम्म कारवां को गतिमान करने के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
धम्मचारी विशुद्धनाथ (गाजियाबाद), ने तथागत बुद्ध की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए उनपर चलने का आह्वान किया । धम्मचारी ललितचंद्र ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं से पंचशीलों पर चलने की अपील की ।
बैठक में धम्म कारवां को आगे बढ़ाने के विषय पर विचार विमर्श किया गया । जिसमें साप्ताहिक धम्मवर्ग , मासिक धम्मवर्ग एवं समय समय पर शिविर लगाने पर भी विचार किया गया ।
बैठक में सेंसर पाल, सौराज, बलराज,महेंद्र,अंशु गौतम,पंकज गौतम,शिवम गौतम, अनेश गौतम, गौरव,अजय गौतम,बुद्ध प्रकाश प्रधान , बादल गौतम,रूप सिंह, चन्द्र पाल ,एवं यश गौतम आदि अनेक युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित थे । सतीश कुमार द्वारा धम्मपालन गाथा के संगायन के साथ बैठक का समापन किया गया ।
बैठक का संचालन धम्मचारी सुकृतसिद्धि ने किया ,अंत में धम्म चारी विशुद्धवीर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ।