*के के इंटर कालेज मेरठ में बी आई एस व्दारा क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया
*
*हैलमेट और एलपीजी गैस पर किया क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन*
मेरठ/ के के इंटर कालेज मेरठ में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की गाजियाबाद ब्रांच के तत्वावधान में क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीआईएस के रिसोर्स पर्सन मुकन्द वल्लभ शर्मा ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा उनको मानक लिखने की विधि विस्तार से समझाई इस अवसर पर बीआईएस से सम्बंधित वीडियो हाल मार्किंग,मानक गीत एवं बीआईएस क्या है दिखाये गये।
कार्यक्रम का संयोजन अंकुर सिंह मेंटोर बीआईएस ने किया, प्रतियोगिता में कुल 25 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
के के इंटर कालेज के मेंटोर अंकुर सिंह ने प्रतिभागियों को विद्यालय व्दारा आयोजित की जाने वाली बीआईएस की गतिविधियों की जानकारी दी।
बीआईएस की क्विज कम्पटीशन सम्पन होने से पूर्व संदर्भ व्यक्ति मुकन्द वल्लभ शर्मा ने मानकों का महत्व बताया व भारतीय मानक ब्यूरो की जानकारी दी गई इस अवसर पर छात्रों को दैनिक जीवन में मानकों के प्रति जागरूक रहने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर बीआईएस के विषय में वीडियो दिखा कर जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा0 संत कुमार ने क्विज कम्पटीशन के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करते हुए प्रियांशू व शुभ गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे रक्षांश व नवीन द्वितीय स्थान पर रहे और अ़ंश लोधी व मु0 हसीन ने तृतीय प्राप्त किया सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रथम को 1000 व्दितीय को 750 रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 500 रूपये और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए, इसके अतिरिक्त शेष सभी छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र और -पुरस्कार प्रदान किये गए।
प्रतियोगिता में छात्रों को लघु स्तरीय प्रश्न पत्र दिये गये थे जिन्होंने आपसी डिस्कसन के आधार पर लिखित रूप से हैलमेट और एलपीजी गैस के सम्बन्ध में प्रश्नों के उत्तर दिये, विद्यालय के छात्र छात्राओं में बीआईएस की जानकारी के प्रति अच्छी जिज्ञासा देखने को मिली, बच्चों ने बीआईएस केयर एप की जानकारी भी बहुत ही रूचिपूर्ण तरीके से प्राप्त की।
कार्यक्रम का संचालन के के इंटर कालेज मेरठ के मेंटोर अंकुर सिंह ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में श्री मोहन एन सीसी ऑफिसर, नरेश कुमार, शारदा, विकास, डा0 सचिन भोला, प्रवीन ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।