संदिग्ध परिस्थित में महिला की मौत फाँसी के फंदे पर लटका मिला शव।
डीके निगम/धर्मेंद्र लोधी
डिबाई/बुलंदशहर
)कोतवाली डिबाई क्षेत्र के अन्तर्गत गांव अफजलपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई जिसका शव फाॅसी के फंदे पर लटका मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अफजलपुर के जितेंद्र की शादी थाना छतारी क्षेत्र के गांव किशनपुर की लक्ष्मी के साथ लगभग चार साल पहले हुई थी शादी के बाद परिवार में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक बीती शाम को लक्ष्मी और सास में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसकी जानकारी लक्ष्मी के मायके में दी गई तो भाई ने सुबह पहुंचने की बात कहकर बहन लक्ष्मी को समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया लेकिन रात को अचानक ऐसा क्या हो गया कि लक्ष्मी फाँसी के फंदे पर झूल गई।मृतक महिला अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गई है जिनकी उम्र क्रमशः एक वर्ष व तीन वर्ष बताई जा रही है।
परिजनों ने जैसे ही लक्ष्मी का शव फाँसी के फंदे पर लटका देखा तो आनन-फानन फानन में घटना की जानकारी मृतक महिला के मायके को दी गई तो मृतक महिला के मायके पक्ष ने गांव आकर लक्ष्मी की हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की सूचना डिबाई पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मायके पक्ष को समझाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।