गाजियाबाद –
एआरओसीसी एक राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संगठनों की समन्वय समिति अपने विशेष उद्देश्यों के अन्तर्गत निर्धन, मेहनती व होनहार बच्चों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।उसी सन्दर्भ में विसवस्त सूत्रों से जानकारी मिली की एक बच्चा जिसका नाम दिव्यांश है और काफी मेधावी छात्र है। उनके पिता दोनों आंखों से देख नहीं सकते और माताजी दोनों पैरों से विकलांग हैं चल नहीं सकती है। घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है। बच्चे को कहीं से कोई आमदनी नहीं है। घर में बहुत मुश्किल से दो वक्त का भोजन बन पाता है।
उसके बाद एआरओसीसी ने संकल्प लिया कि इस बच्चे की प्रती माह 1000/-की आर्थिक मदद करनी है। इसके बाद ₹1000 का चेक हर महीने एआरओसीसी के अध्यक्ष श्री आई वी राघव जी अधिवक्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर सी सिंह कुशवाह जी, राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार सोम जी अधिवक्ता एवम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एम एस राणा जी उनके निवास पर देने जाते हैं।
सामाजिक संस्थाएं राष्ट्रीय निर्माण में छोटे छोटे और महत्वपपूर्ण कार्यों द्वारा ही अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करती हैं ।