Monday, August 18, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशललता प्रसाद बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या...

ललता प्रसाद बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में जीती प्रतियोगिता*

*ललता प्रसाद बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में जीती प्रतियोगिता*

*लड़कियां नहीं है किसी से कम, बैडमिंटन में मेडल जीतकर कर रही जनपद का नाम रोशन*

*37 वीं प्रांतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर- 17 वर्ग कि छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा*

डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर 
बुलंदशहर। जनपद के अनेक स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं होती आ रही है जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त कर सम्मानित हो रहे। जिनमें ज्यादातर छात्राएं आगे रही हैं। जो जनपद ही नहीं अन्य जनपदों में भी प्रतियोगिता को जीतकर अपने जनपद का नाम रोशन कर रही। जिससे उन्हें बधाई देने का तांता लगा हुआ। ऐसा ही एक मामला सरस्वती स्कूलों में देखने को मिला है जिसमें बुलंदशहर के ललता प्रसाद विद्या मंदिर की छात्राओं ने नोएडा स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर पुरस्कार जीता और अपने जनपद का नाम रोशन किया।
बता दें कि बुलंदशहर की बेटियों का बैडमिंटन में चमका दम, जीता सिल्वर मेडल, नोएडा स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में 12 से 14 अगस्त तक आयोजित 37वीं प्रांतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में ललता प्रसाद बालिका विद्या मंदिर बुलंदशहर की 14 छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-17 वर्ग में विद्यालय की प्रतिभाशाली बेटियों ने प्रांतीय स्तर पर सिल्वर मेडल अपने नाम किया और क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं। आगामी प्रतियोगिता गाजियाबाद के नेहरू नगर में आयोजित होगी, प्रतियोगिता में चयनित छात्राओं में कर्णिका, तान्या, रिव्वी और नैंसी शामिल हैं। यह जानकारी विद्यालय की स्पोर्ट्स टीचर सोनम कुलश्रेष्ठा ने दी।
इस प्रकार सरस्वती स्कूलों की छात्राएं अनेक प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले रही और अपनी प्रतिभा को दिखाकर पुरस्कार प्राप्त कर रही जिनको सम्मान मिलने से स्कूल ही नहीं जनपद का भी नाम रोशन हो रहा। जो उनके उज्जवल भविष्य में सहायक सिद्ध हो रहे। जिसमें छात्रों के शिक्षक एवं परिवारजन भी भरपूर सहयोग कर रहे। जिससे आयोजित प्रतियोगिता में अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा। जिन्हें देखकर अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी ऐसी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे। अब देखना यह होगा कि आगे भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में किस स्कूल एवं छात्राओं को सम्मान प्राप्त होता है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img