नोएडा/ ग्रेटर नोएडा – जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के द्वारा शनिवार को नोएडा सेक्टर 150 स्थित भगत सिंह पार्क में शहीदों की रज धूली का विसर्जन किया गया। रज धूली का यह कलश उन्हें जय हो सामाजिक संस्था के द्वारा प्रेरणा यात्रा के दादरी शहीद स्तंभ पर हुए समापन अवसर पर प्रदान किया गया था। बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित रज धूली के विसर्जन कार्यक्रम में इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं पूर्व सैनिक मौजूद रहे। वहीं शहीद भगत सिंह पार्क का पूरा क्षेत्र इस दौरान “भारत माता की जय” और इंक्लाब जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद भाटी एडवोकेट ने बताया कि जय हो एक सामाजिक संस्था के द्वारा आजादी के महापर्व के अवसर पर क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा का आयोजन किया था। जिसमें जय हो संस्था के संस्थापक कपिल शर्मा एडवोकेट, संयोजक संदीप भाटी, अध्यक्ष दिनेश भाटी एडवोकेट, महासचिव परमानंद कौशिक एडवोकेट और संस्था के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा एडवोकेट पंजाब के हुसैनीवाला स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव जी की समाधि स्थली की रज धूली लेकर दादरी शहीद स्तंभ पर पहुंचे थे। जिसमें संस्था द्वारा हजारों लोगों के साथ गाजियाबाद के लाल कुआं से दादरी तक 14 किलोमीटर की देशभक्ति संगीतमय पदयात्रा का आयोजन किया गया था।

यात्रा के समापन अवसर पर संस्था के द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी का रज कलश नलगढ़ा और नोएडा सेक्टर 150 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में विसर्जन के संकल्प के साथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी व सचिव अजीत नागर को सौंपा गया था। इस अवसर पर बार एसोसिएशन की तरफ से संस्था को शहीदों के सम्मान और शहीद स्तंभों के जीणोद्धार की लड़ाई में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया था।
उसी क्रम में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग बार अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा के परीचौक पर एकत्र होकर नलगढ़ा व नोएडा के सेक्टर 150 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क पहुंचे थे। जहां उनके द्वारा शहीद भगत सिंह को नमन कर रज धूली का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर प्रमेंद्र भाटी ने कहा कि जय हो संस्था ने ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा निकालकर जिले के लाखों लोगों को शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था को जागृत करने की प्रेरणा देने का काम किया है। जिसके लिए उन्हें जितना साधूवाद दिया जाए वह कम है। इस अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव निवासी सुरेश भाटी सेना में दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगती को प्राप्त हो गए थे। लेकिन शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते शहीद परिवार को आज तक भी कोई सम्मान नहीं मिला है। शहीद परिवार को उचित सम्मान दिलाने की लड़ाई को हर संभव स्तर तक उनके द्वारा लड़ा जाएगा। शहीदों के सम्मान में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सचिव अजीत नागर एडवोकेट, कर्नल सुधीर चौधरी, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, कपिल शर्मा एडवोकेट, श्याम सिंह भाटी एडवोकेट, दिनेश भाटी एडवोकेट, नीरज भाटी एडवोकेट, डाक्टर कपिल चौधरी, अमित भाटी एडवोकेट, सचिन शर्मा एडवोकेट, दीपक शर्मा एडवोकेट, सुनील कश्यप, पवन भाटी एडवोकेट, सागर शर्मा एडवोकेट, मोहित भाटी एडवोकेट आदि लोग मौजूद थे।
जय हो की प्रेरणा यात्रा के समापन अवसर पर दादरी में बार एसोसिएशन को सौंपा था शहीद भगत सिंह की रज धूली का कलश
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं पूर्व सैनिक रहे कार्यक्रम में मौजूद
– कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में जमकर गूंजे “भारत माता की जय” और इंक्लाब जिंदाबाद के नारे