Monday, August 18, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में शहीद के परिजनों संग उपजिलाधिकारी ने किया झंडारोहण

वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में शहीद के परिजनों संग उपजिलाधिकारी ने किया झंडारोहण

जनसागर टुडे

कार्यक्रम में शहीद के परिजनों सहित उत्तर प्रदेश स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट शूटर आदित्य विक्रम सिंह व नीट में चयनित आदर्श सिंह को किया गया सम्मानि

आजमगढ़ – वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। ध्वजारोहण का गौरवशाली कार्य शहीद रामसमुझ यादव के पिता जी, शहीद गुलाब पटेल की पत्नी, राजकुमार बैठा जी उपजिलाधिकारी,वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के ग्रेट गार्जियन ब्रह्मदेव सिंह, अरविन्द कुमार सिंह एवं मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविन्द सिंह द्वारा सम्पन्न किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। “जिस देश में गंगा बहती है”, “सरस्वती वंदना”, “ये दुनिया एक दुल्हन” सहित अनेक नृत्य और गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शहीद रामसमुज यादव के पिता जी एवं शहीद गुलाब पटेल की पत्नी जी की उपस्थिति ने सभी को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर एस.डी.एम. निज़ामाबाद राजकुमार बैठा जी भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों का सम्मान एस.डी.एम. राजकुमार बैठा जी, मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविन्द सिंह तथा गार्जियन अरविन्द कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान संबोधित करते हुए एस.डी.एम. राजकुमार बैठा ने कहा –“सबसे पहले मैं आप सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। इस अवसर पर हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि हमें आज़ादी कैसे मिली और इसके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कितना कुछ बलिदान दिया। उन्होंने अपने परिवार, अपने सुख-सुविधा, यहाँ तक कि अपने प्राणों की भी परवाह न करते हुए देश को स्वतंत्र कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। मैं विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आज के दिन शहीदों के परिजनों को बुलाकर उनका सम्मान करने जैसी नेक पहल की गई। उन माता-पिता को मेरा प्रणाम जिन्होंने अपने पुत्रों को राष्ट्रहित में समर्पित कर सच्चे देशभक्ति का उदाहरण प्रस्तुत किया।”इस अवसर पर उत्तर प्रदेश स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट शूटर आदित्य विक्रम सिंह की विशेष उपस्थिति रही। उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं कि वे इसी तरह आगे बढ़ते रहें और अपने माता-पिता, अपने जनपद तथा पूरे प्रदेश का नाम रोशन करें। साथ ही, वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के पूर्व छात्र आदर्श सिंह को नीट 20025 में चयनित होने पर विद्यालय परिवार की ओर से माला एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने नीट 2025 परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता और विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।कार्यक्रम के अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविन्द सिंह ने उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित सभी किया। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और देशप्रेम एवं स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी बच्चों और शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि आज के कार्यक्रम ने हम सभी के हृदय में देशभक्ति की एक नई ऊर्जा और उमंग का संचार किया है। इस अवसर पर विद्यालय के डा. एम.के. यादव, अहमद ऐजाज, अनिल शुक्ला, नीलम चौहान, आरती सिंह, कुमकुम दुबे, सुप्रिया राय सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचाल दिव्यांशु सिंह और आराधना मौर्य ने पूर्णिमा राय के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।विद्यालय परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्वतंत्रता केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उन अमर बलिदानियों की याद है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ाद भारत का उपहार दिया।इस अवसर पर रानी सिंह, अर्पिता सिंह, शिवाजी सिंह, अजय श्रीवास्तव, स्नेहा सिंह, ई इंद्रजीत साहनी सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img