ग्यारह किलो का केक काटकर मनाया गया कन्हैया का जन्म दिन
चरौरा मुस्तफाबाद में हुआ अनूठा आयोजन
औरंगाबाद /बुलंदशहर गांव चरौरा मुस्तफाबाद में युवाओं ने अनूठे अंदाज में कान्हा जी का जन्म दिन मनाया। ग्यारह किलो का केक काटा गया और हैप्पी बर्थडे टू यू के माध्यम से कान्हा जी को जन्म दिन की बधाई दी गई।
चरौरा मुस्तफाबाद में सैनी चौक पर आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव में अर्जुन सैनी गौरव सैनी करण सैनी विशाल सैनी पवन सैनी एवं प्रशांत सैनी ने केक काटा और माखन मिश्री भरी मटकी फोड़ कर हैप्पी बर्थडे टू यू गीत गाते हुए बधाई दी। सैंकड़ों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।