डीएम एसएसपी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया ।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बुलंदशहर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी व उनके परिवारीजनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर कृष्णलीला का मंचन किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 तेजवीर सिंह व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।