जनसागर टुडे
आजमगढ़: जनपद के तरवा थाना क्षेत्र के पकड़ी कला गांव निवासी गंगा प्रसाद की 18 वर्षीय विवाहित बेटी प्रीति का शव शुक्रवार सुबह मंगई नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव ससुराल से करीब 2 किलोमीटर दूर रासेपुर के पास नदी में उतराता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची जहानागंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा और जांच शुरू कर दी है।
प्रीति के परिजनों के अनुसार, प्रीति की शादी 21 नवंबर 2024 को नेतपुर, जहानागंज निवासी सूरज कुमार से मंदिर में हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन प्रीति के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। मामला जहानागंज थाने पहुंचा, जहां पुलिस की मध्यस्थता में दोनों की शादी कराई गई। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने प्रीति को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस मुद्दे पर तीन बार पंचायत हुई, और मामला थाने तक भी पहुंचा, लेकिन समझौते के बाद भी विवाद पूरी तरह शांत नहीं हुआ।
परिजनों का आरोप है कि गुरुवार को सूरज अपनी पत्नी प्रीति को साथ लेकर कहीं गया और शाम को अकेले घर लौट आया। शुक्रवार सुबह 5:30 बजे प्रीति का शव मंगई नदी में मिला। पुलिस को शव के पास प्रीति का आधार कार्ड और ई-श्रम कार्ड भी बरामद हुआ, जिसके आधार पर मायके वालों को सूचना दी गई। मायके वालों ने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए जहानागंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई।