79वें स्वतंत्रता दिवस पर संविलियन विद्यालय में ध्वजारोहण कर शहीदों को किया नमन छात्र-छात्राओं को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।


डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर अनूपशहर में स्वतंत्रता दिवस पर संविलियन विद्यालय रोरा, विकास क्षेत्र अनूपशहर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संविलियन विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका राजेश्वरी, ग्राम प्रधान राय सिंह, वरिष्ठ नेता व समाजसेवी बबलू भाई के साथ मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने ध्वजारोहण व मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रारंभ किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्वतंत्रता दिवस को संबोधित करते हुए इंचार्ज अध्यापिका राजेश्वरी देवी, समाजसेवी वरिष्ठ नेता बबलू भाई, ग्राम प्रधान रायसिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा व मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने आजादी दिलाने वाले सभी अमर शहीदों को नमन करते हुए छात्र-छात्राओं से उनके त्याग, तपस्या, बलिदान से प्रेरणा लेकर विद्यालय में चल रही शिक्षा, शिक्षण कार्य को ग्रहण कर अपने परिवार, गांव, क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन कर राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका अदा करने का आह्वान किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह का संचालन शिक्षक प्रमोद कुमार, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिक्षिका श्रीमति मिथिलेश वर्मा, शिक्षक प्रीतम सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेमपाल सिंह, अभिभावक संघ के अध्यक्ष गनेंद्र कुमार, अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष गंगाशरण, आंगनबाड़ी पुष्पा देवी, सुमन लता, सहायिका योग माया, तालिबर सैनी, प्रकाश चंद सैनी व सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।