उपभोक्ताओं को राशन देने में अनियमितता पाए जाने पर राशन डीलर की दुकान को एसडीएम ने किया सस्पेंड
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर शनिवार को/उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद दीपक कुमार पाल को ग्राम भटपुरा के रेखा देवी राशन डीलर के विरुद्ध तहसील दिवस व अन्य दिवस में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं। जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी दीपक कुमार पाल द्वारा उक्त राशन की दुकान पर जांच कराई गई। ग्राम भटपुरा रेखा देवी उचित दर विक्रेता को राशन देने में अनियमितता बरतने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।