गाजियाबाद– 15 अगस्त 2025 को न्यू करहेड़ा कॉलोनी मोहन नगर गाजियाबाद के” गुर्जर सभा ” द्वारा “79 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह ” कृष्ण कुमार कसाना के यहां प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ध्वजारोहण के साथ भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे बड़े जोश के साथ लगे.। बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण व कविता पाठ किया गया। बच्चों को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर व सरकारी या प्राइवेट नौकरी में अच्छा पैकेज पाने पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दिए गए। अध्यक्ष एडवोकेट चरण पाल कसाना ने सभी को आशीर्वाद दिया। श्री राज सिंह बंसल जी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया.मंच संचालन मास्टर के. पी. सिंह ने किया. इसके बाद सभी को मिस्ठान वितरित किया गया. तदोपरान्त अध्यक्ष द्वारा समारोह का समापन किया गया.। इस अवसर पर कॉलोनी के चरण पाल कसाना, देवेंदर नागर, ज्ञानेंदर भाटी, योगेंदर डेढ़ा, कुंवरपाल सिंह, सतीश नागर, कृष्ण कुमार कसाना, देवेंदर बंसल, ऋषिपाल बंसल, विजय भड़ाना, अजीत सिंह, l इंदरपाल पोसवाल, संकेत सिंह (बिट्टू ), श्रीराज सिंह बंसल, सचिन बंसल, बिजेन्दर सिंह भाटी, प्रताप चपराना, श्री चंद किरण छोकर,आदि गणमान्य लोग व महिलाएं उपस्थित रहे.