*बुलंदशहर ब्रेकिंग*
बुलंदशहर: युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या से सनसनी।
बदमाशों ने युवक की सड़क किनारे की गला रेत कर निर्मम हत्या।
सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का लहूलुहान शव।
मृतक के शव की अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त।
घटना स्थल से वारदात में शामिल चाकू भी पड़ा मिला।
पुलिस के मुताबिक हत्या कर फेंका गया शव।
घटना स्थल पर पहासू और छतारी थाने की पुलिस मौजूद।
थाना छतारी इलाके के गाँव वमनपुरी के पहासू -दानपुर रोड किनारे की घटना।
बुलंदशहर से डीके निगम की रिपोर्ट