अहार क्षेत्र में 79 वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
बुलंदशहर अहार क्षेत्र में 79 वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों
में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। थाना परिसर में थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली।बी एल के हाईस्कूल में प्रबंधक अरविंद अग्रवाल ने झंडा फहराया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गांव में गायत्री विद्या निकेतन स्कूल मे शिक्षकों, छात्र छात्राओं ने आजादी का जश्न मनाया। इस अवसर पर संचालक जगपाल सिंह, मनोज कुमार, संतोष कुमार, रिंकू सिंह आदि मौजूद रहे। इस अलावा दरावर, जटपुरा,पौटा, बामनपुर आदि गांवों के विद्यालयों में हर्षोल्लास से आजादी का पर्व मनाया।