गरीबों पर जुल्मों का खात्मा करेगी आजाद समाज पार्टी।

भाई चारा सम्मेलन में उपाध्यक्ष डॉ अर्चना गौतम की दहाड़
औरंगाबाद/ बुलंदशहर
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) उपाध्यक्ष अर्चना गौतम ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों पर ज़ुल्मो का पूरी शिद्दत से खात्मा करेगी।हम लोग बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने और पार्टी सांसद चंद्र शेखर आजाद की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। अर्चना गौतम मंगलवार को कस्बे में पवसरा रोड तिराहे स्थित कल्याण मंडप में आयोजित भाई चारा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। उन्होने कहा कि आगामी प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में सभी पार्टी कार्यकर्ता जी जान से निष्ठा और लगन से मेहनत कर पार्टी को जिताने में दिन रात एक करेंगे और एडवोकेट चंद्र शेखर आजाद को मुख्यमंत्री बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
मेरठ मंडल प्रभारी रमेश हल्दानिया ने कहा कि शोषित पिछड़े वर्ग और गरीबों की आवाज सांसद चंद्र शेखर आजाद हर स्तर पर बुलंद कर उन्हें न्याय दिलाने का मिशन चलाये हुए हैं।
सम्मेलन को मेहताब सौदतं, डॉ इरशाद आदि वक्ताओं ने पार्टी की नीतियों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष विजय पाल सिंह ने की। पूर्व सभासद रहीसुद्दीन अल्वी सलमान सलमानी, दानिश अल्वी इमरान अब्बासी हमीद चौधरी तालिब मेवाती हफीज चौधरी साबु सलमानी इमरान सलमानी इस्लाम आबिद जमील मेवाती साजिद अंसारी इरशाद, अर्जुन गौतम सकील सैफी मूबीन अल्वी आदि ने सपा बसपा को तिलांजलि देकर आजाद समाज पार्टी कांशीराम में शामिल होने की घोषणा की। पार्टी नेताओं ने पार्टी छोड़ कर आये कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और प्रमाण पत्र जारी किए। कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शाकिर मेवाती ने सभी आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।