जनसागर टुडे
सिधौना /मेहनाजपुर आजमगढ़ – त्योहारों के मद्देनजर नजर रखते हुए पुलिस ने रूट मार्च निकालकर लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपील किया। इस दौरान जगह-जगह लोगो से मिलकर बताया गया कि यदि कोई शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने की कोशिश किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों का तलाशी किया गया। भीड़भाड़ जगहों पर जाकर बताया गया कि एक जगह भीड़ न लगायें जिससे बाजार में शांति व्यवस्था कायम रहे।
मेहनाजपुर थाना प्रभारी मनीष पाल अपने हमराहियों के साथ सिधौना बाजार,इटैली बाजार ,मेहनाजपुर सिद्धेश्वरी माता मंदिर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। यह रूट मार्च पहले मेहनाजपुर इटैली बाजार से होकर सिधौना बाजार में समाप्त किया। इस दौरान रूट मार्च में मेहनाजपुर थाना प्रभारी मनीष पाल, एस आई राजेंद्र कुमार ,हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, कांस्टेबल अरविंद कुमार,मय थाने फोर्स के साथ इत्यादि लोग के साथ यह रूट मार्च समाप्त किया गया।