Sunday, August 10, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में राखी कार्यशाला का आयोजन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में राखी कार्यशाला का आयोजन

जनसागर टुडे

आजमगढ़ / सूरज सिंह – रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन आजमगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में राखी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला रिक्रुट आरक्षियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए एसएसपी, अन्य उच्चाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के कलाई पर राखी बांधी, तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

एसएसपी हेमराज मीना ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए इस पर्व के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है, जिसे हमें आपसी सद्भाव और सहयोग की भावना के साथ मनाना चाहिए।

पुलिसकर्मियों ने भी महिला आरक्षियों को उनकी सुरक्षा का वचन दिया और उपहार भेंट कर उनके योगदान को सराहा। कार्यशाला के दौरान महिला आरक्षियों ने न केवल राखी बांधकर पारंपरिक भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत किया, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया। इस तरह के आयोजन, त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ समाज में सुरक्षा, सौहार्द और एकजुटता का संदेश देते हैं। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, अंडर ट्रेनिंग सीओ व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img