रक्षाबंधन के त्यौहार को बारिश ने कर डाला फीका।
जेपी गौतम संवाददाता
रामघाट/बुलंदशहर/भाई बहन के अटूट प्रे
म रक्षाबंधन के दिन सुबह के 4:00 से बरसात होने के कारण बहने अपने मायके में ना जाने के कारण भाइयों की कलाई में राखी ना बांध पाने से मायूस नजर आयीं बाजारों में घेवर व राखी की बिक्री न होने पर दुकानदार मौसम को कोसते नजर आए
आपको बता दें रक्षाबंधन पर्व के त्यौहार पर भाई बहन के अटूट प्यार को देखते हुए महीनों से तैयारी कर बहिनें सुबह के 4:00 से ही बरसात होने के कारण अपने मायके नहीं जा सकी जिसके कारण अपने भाई के हाथों की कलाई में राखी नहीं बांध पाने के कारण मायूस नजर देखी गई जो महीनों से अपने मायके में जाने का इंतजार कर रही थी उधर भाई भी अपनी बहनों को आने का इंतजार करते नजर आए
यही नहीं बाजारों में घेवर मिष्ठान व राखी की दुकानों से बरसात के कारण खरीददारी नहीं हो पाई जिसके कारण दुकानदार हाथ पर हाथ रखे बैठे दिखाई दिए
रक्षाबंधन के त्यौहार पर रामघाट थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के सभी चौराहे पर पुलिसकर्मियों को लगाकर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखीं। लेकिन 3:00 के बाद दुकानों पर भीड़ लगनी शुरू हुई। तब दुकानदारों ने राहत की सांस ली।