गंगा का जलस्तर बढ़ा किसानों के खेतों में भरा पानी
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर अहार क्षेत्र के सिद्ध बाबा गंगा घाट मा
र्ग के दोनों ओर दर्जनों किसानों की खड़ी फसलों में भर गया गंगा का पानी, श्रद्धालुओं को हुई भारी दिक्कत। बिजनौर बैराज से छोड़ा गया गंगा में पानी दोपहर बाद खेतों में भर गया। घाट मार्ग अवरूद्ध हो गया है। लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन अलर्ट हो गया है। थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह ने किसानों से खादर क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है। सिद्ध बाबा गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आज श्रावण मास पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है। पुलिस द्वारा सभी वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़ा कर दिया गया है। पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं से सावधानी से स्नान करने की अपील लगातार की रही है।उधर मां अवंतिका देवी गंगा घाट पर गोताखोरों को तैनात किया गया है। प्रशासन निगरानी की जा रही है।