जनसागर टुडे
आजमगढ़ अतरौलिया / सूरज सिंह – रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर आरपीएस इंटर कॉलेज नाऊपुर और एमआईपीएस मदियापार के छात्र-छात्राएं शनिवार को अतरौलिया थाने पहुंचे। बच्चों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और आपसी विश्वास का संदेश दिया।
शनिवार को थाने पहुंचकर बच्चों ने अपने आने का उद्देश्य बताया तो पुलिसकर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। महिला पुलिसकर्मियों ने भी छोटे बच्चों को राखी बांधी और मिठाई खिलाकर प्रेम जताया। थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र ने बच्चों व शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने अपना नंबर साझा करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है।
छात्राओं ने थाना परिसर में रंगोली बनाकर माहौल को और सुंदर बना दिया।
कतार में खड़ी छात्राओं ने पुलिसकर्मियों के माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी और फोटो खिंचवाए। इस मौके पर उपनिरीक्षक, एमआईपीएस के प्रबंधक अखंड प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य पूजा सिंह और डायरेक्टर बीबी सिंह मौजूद रहे। डायरेक्टर बीबी सिंह ने कहा कि रक्षा बंधन सिर्फ पारिवारिक या धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी है।