अभियुक्तों के घर पर चस्पा किया प्रपत्र।
खुर्जा: थाना खुर्जा देहात प्रभारी मोहम्मद असलम और धराऊ चौकी प्रभारी पवन मलिक ने बताया कि सोनू निवासी रूपवास पंचगई और देवन निवासी आजमपुर हुसैनपुर ककोड़ दर्ज मुकदमें में लगातार फरार चल रहे है। जिसके तहत उनके घर पर न्यायालय से उद्घोषणा वारंट प्रपत्र चस्पा किए गए। इसके साथ ही लाउडस्पीकर से मुनादी भी की गई। उसके बाद भी अगर अभियुक्त अगर हाजिर नहीं होते हैं,तो उनके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।