Thursday, August 7, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशस्कूली बस ने मामा-भांजे को कुचला, भांजे की मौके पर मौत

स्कूली बस ने मामा-भांजे को कुचला, भांजे की मौके पर मौत

स्कूली बस ने मामा-भांजे को कुचला, भांजे की मौके पर मौत

– खाद के कट्टे लेने जा रहे थे बाइक सवार मामा-भांजे
-बस चालक की लापरवाही ने छीन ली परिवार की खुशियां

जनसागर टुडे गगन बंसल 
जहांगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावली निवासी मामा-भांजे को बेखौफ सड़क पर दौड़ रही बिना नम्बर प्लेट स्कूली बस ने कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार भांजे की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं मामा गंभीर रुप से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार इस भीषण हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक बस को लेकर फरार हो गया और बस को स्कूल में खड़ी करके गेट पर ताला जड़ दिया गया। इस सबके बाद स्कूल गेट पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा हैं।
बता दें कि गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे मंडावली निवासी सत्यनारायण शर्मा अपने 21 वर्षीय भांजे चिंटू के साथ खाद का कट्टा लेने के लिए धामनी की तरफ जा रहे थे। तभी अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के पतरामपुर चौराहे पर सामने से आ रही राघव ग्लोबल स्कूल की बस ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक चिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन मामा – भांजे को जहांगीराबाद सीएचसी में भर्ती करा दिया, जहाँ भांजे को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामा की नाजुक हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं। चिंटू के बड़े मामा ने जानकारी देते हुए बताया कि चिंटू मूलतः फरीदाबाद का निवासी है। वह यहां आकर डीपीबीएस डिग्री कॉलेज अनूपशहर से बीसीए की पढ़ाई कर रहा था। वह फौज व पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसका चयन हाल ही में आईटीबीपी में भी हो गया था। चिंटू के जाने के बाद पूरे परिवार की खुशियां मातम में तबदील हो गई। जहांगीराबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img