शिकारपुर पुलिस को लूट कांड में मिली बड़ी सफलता मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली घायल अवस्था में किया गिरफ्तार
लूट की घटना में वांछित बदमाश से थाना शिकारपुर पुलिस व स्वाट टीम की हुई मुठभेड़
पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये 2,11,880/- रुपये, अवैध असलहा,कारतूस, पिट्ठू बैग व बाइक बरामद।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर जनपद में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06/07.08.2025 को थाना शिकारपुर पुलिस व स्वाट टीम रात्रि गश्त,संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की बुलन्दशहर-डिबाई मार्ग पर बरासऊ मोड बंबे के निकट चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुका तथा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश नावेद को गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया । *गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान नावेद पुत्र जहीर अहमद निवासी मौ0 कोट शेरखां कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं*, घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से लूटे गये 2,11,880/- रुपये, अवैध असलहा,कारतूस, पिट्ठू बैग व बाइक बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म के लुटेरा हैं जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 04.08.2025 को थाना शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा शिकारपुर निवासी अब्दुल कादिर से पिट्ठू बैग में रखा हुआ कैश, आईडी व कागज बैग सहित लूटकर ले जाने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर मुअसं- 296/25 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे।
*उल्लेखनीय है कि उक्त घटना में थाना शिकारपुर पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनके कब्जे से कुल 6,98,120/- रुपये बरामद किये जा चुके है। घटना में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्तों से लूटे हुए शत प्रतिशत कुल 9,10,000/- रुपये बरामद किये जा चुके है।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1. नावेद पुत्र जहीर अहमद निवासी मौ0 कोट शेरखां कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।
*बरामदगी-*
1- 2,11,880/- रुपये नकद (लूटे हुए)
2- 01 बाइक स्प्लेन्डर (बिना नम्बर प्लेट)
3- 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा, 01 खोखा कारतूस
4- 01 पिट्ठू बैग (जिसमें आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज)
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना शिकारपुर पर मुअसं- 298/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
*अभियुक्त नावेद का आपराधिक इतिहास-*
1- मुअसं- 296/25 धारा 309(4) बीएनएस थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
2- मुअसं- 298/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
*गिरफ्तार करने वाली थाना शिकारपुर पुलिस टीम-*कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्दगीराम थाना शिकारपुर उ0नि0 कौशल गुप्ता, उ0नि0 ऋषभ देओल, उ0नि0 अमन कुमार, उ0नि0 जितेन्द्र- हे0का0 विकास कुमार, हे0का0 नकुल चौधरी, का0 पवन कुमार, का0 बलदेव सिंह, का0 विशाल चौधरी
*स्वाट टीम -* राहुल चौधरी, प्रभारी स्वाट टीम है0का0 कपिल नैन, है0का0 प्रदीप कुमार, है0का0 निकुंज यादव, है0का0 राहुल त्यागी, है0का0 मनीष त्यागी, है0का0 मौ0 आरिफ, है0का0 अनुज राठी, है0का0 अंकुर धामा,का0 रोहित कुमार, का0 नरेन्द्र कुमार, का0 सचिन चौहान, का0 श्याम सुंदर,का0 अमित कुमार शामिल रहे।