एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर दिनांक 04 अगस्त, 2025 से 08 अगस्त, 2025 तक प्रदेश में पर ब्लाक यन कॉप’ का सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार
को कृषि विज्ञान केन्द्र, निकट तहसील बुलन्दशहर पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया किया गया। जिसमें जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, “पर ड्रॉप मोर क्रॉप (माइक्रोड्रीगेशन) योजना एवं एस०सी०पी० योजना की विस्तृत जानकारी आगंतुक कृषकों को उद्यान विभाग बुलन्दशहर के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध कराते हुए योजनाओं के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट्स आदि भी वितरित किये गये, साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ रिशू सिंह एवं डॉ लक्ष्मीकान्त सारस्वत द्वारा उन्नत खेती विषय पर कृषकों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उपरोक्त गोष्ठी में दिनेश कुमार अरूण जिला उद्यान अधिकारी बुलन्दशहर, शंकर लाल उद्यान निरीक्षक के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र बुलन्दशहर के वैज्ञानिक डॉ रिशू सिंह एवं डॉ लक्ष्मीकान्त सारस्वत उपस्थित रहे।