भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
डीके निगम संवाददाता 

बुलंदशहर बुधवार को भाकियू महाशक्ति के जिला अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिरोही के नेतृत्व में सदर तहसील के गांव बुढ़ाना में गांव के किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी के नेतृत्व में गन्ना समिति के गोदाम हेतु जमीन दान दी थी जिसमें बने गोदाम की हालत नाजुक है जिसकी दोबारा से मरम्मत कराने के लिए गांव के किसानों ने दर्जनों बार लिखित में शिकायत दी थी उसके बावजूद भी आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई इसलिए भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिरोही के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी बुलंदशहर को ज्ञापन सौंपा गया है और कहा है कि एक महीने के अंदर शीघ्र मरम्मत कर निर्माण नहीं कराया गया तो गन्ना अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके कार्यालय पर निश्चित कालीन धरना देने को किसान मजबूर होंगे ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ठाकुर सुनील सिंह, बंटी सिंह लोधी, नितिन चौहान, अंकुर चौधरी, नीरज डागर, सूबेदार सतवीर सिंह, अशोक डागर, प्रदीप डागर, अमित तोमर, ताहिर खान, सुमित जादौन आदि उपस्थित रहे।