युवक का शव पेड पर लटका मिलने से मचा हडकंप।
धर्मेद्र लोधी संवाददाता
डिबाई। डिबाई क्षेत्र के इछावरी के नजदीक एक खेत में आम के पेड पर युवक का शव मिला है।
युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गया आनन-फानन में क्षेत्रीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पडे
जिससे शव की शिनाख्त डिबाई क्षेत्र के गांव इछावरी के ओमवीर उर्फ भोला के रूप में हुई ओमवीर उर्फ भोला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है जो एक पैर से विकलांग बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलने पर डिबाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड से नीचे उतारकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।