एचटी लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत।
यतेंद्र त्यागी संवाददाता
बुग़रासी/क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां निवासी आस मोहम्मद उम्र पुत्र जारिफ 26वर्ष गांव में कबाड़ी की दुकान करता था। शनिवार सुबह कैंटर में कबाड़ा भरते समय पाइप एचटी लाइन से टच हो गया। जिससे करंट लगने के कारण बुरी तरह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे स्याना एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की हालत ठीक है परिजनों का कहना है कि पाईप गाडी में रखते समय उपर एचटी लाइन से टकरा गया।जिसके कारण इतना बडा हादसा हो गया।एसओ नरसेना रीतेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये बुलंदशहर मोर्चरी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का सही पता लग पायेगा।