Friday, August 1, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRहुसैनीवाला पंजाब से शहीद स्तंभ दादरी तक ऐतिहासिक “प्रेरणा यात्रा” निकालेगी “जय...

हुसैनीवाला पंजाब से शहीद स्तंभ दादरी तक ऐतिहासिक “प्रेरणा यात्रा” निकालेगी “जय हो” संस्था

ग्रेटर नोएडा । “जय हो” एक सामाजिक संस्था अपने नाम और पूर्व में किए गए राष्ट्र प्रेम को समर्पित कार्यक्रमों के अनुरूप ही इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को एक ऐतिहासिक “प्रेरणा यात्रा” निकालने जा रही है। यह यात्रा पंजाब के हुसैनीवाला में स्थित शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के समाधी स्थल से शुरू होकर जिले के दादरी नगर स्थित 1857 की क्रांती के प्रतीक शहीद स्तंभ पर समाप्त होगी। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग लाल कुआ से दादरी तक देशभक्ति गीतों के साथ अपने शहीदों की रज से भरे कलश हाथ में लेकर उन्हें नमन करते हुए पद यात्रा करेंगे। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी एडवोकेट व उनके साथियों के द्वारा ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।

इस अवसर पर “जय हो” एक सामाजिक संस्था के संस्थापक संयोजक कपिल शर्मा एडवोकेट ने “प्रेरणा यात्रा” के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हुसैनीवाला पंजाब प्रांत में पाकिस्तान बार्डर पर सतलुज नदी के किनारे बसा एक गांव है। जहां 23 मार्च 1931 को अंग्रजी हुकूमत ने लाहौर सेंट्रल जेल में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी देकर रात के समय में उनका अंतिम संस्कार कराया था। जहां की रज में आज भी उनकी स्मृति अवशेष मौजूद हैं। उसी को ध्यान में रखकर संस्था ने तय किया है कि वो वहां की पवित्र रज और सतलुज नदी का जल लेकर आएंगे। जिसे दादरी स्थित 1857 के प्रतीक शहीद स्तंभ तक लाया जाएगा। ताकि अपने युवा साथियों और आने वाली पीढियों को शहीदों के प्रति एवं राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित कर सकें।
उन्होंने बताया कि उनकी यह यात्रा 14 अगस्त को हुसैनीवाला से शुरू होगी और देर रात को मेरठ की क्रांति धरा पर पहुंचेगी। जहां सभी यात्री 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडे और धन सिंह कोतवाल को नमन करेगी। उसके बाद यात्रा 15 अगस्त की प्रात: 8 बजे लाल कुआ पहुंचेगी। जहां से राष्ट्र प्रेम से ओत प्रोत एवं रौंगटे खड़े कर देने वाली विभिन्न झांकियों और देश भक्ति गीतों के साथ शहीदों की रज से भरे कलश हाथ में लेकर पद यात्रा के रूप में आगे बढ़ेगे। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल होंगे। जोकि शहीदों की रज के कलशों को नमन कर सकेंगे और उन्हें हाथ में लेकर पद यात्रा का हिस्सा बनेंगे। संस्था द्वारा राष्ट्र प्रेम से ओत प्रोत इस “प्रेरणा यात्रा” को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के तमाम सामाजिक, राजनैतिक, बुद्धिजीवियों व युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठन भी इस यात्रा में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सुधीर वत्स, संयोजक संदीप भाटी, महासचिव परमानंद कौशिक, विशाल नागर एडवोकेट, जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा एडवोकेट, राहुल नागर आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img