Friday, August 1, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRमुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला को सेवानिवृत होने पर दी भावभीनी विदाई

मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला को सेवानिवृत होने पर दी भावभीनी विदाई

गौतम बुद्ध नगर- जिला पंचायत कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला के सेवानिवृत होने के उपलक्ष में उनके सम्मान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका प्रतिनिधित्व स्वयं जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी एवं जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी  प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा किया गया !

सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला का सम्मान एवं उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए वहां मौजूद जिला पंचायत कार्यालय के सभी सदस्यों की आंखें नम हो गई ! एडीएम मंगेश दुबे ने फूलों के बुके देते हुए मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला को सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी ! सबको संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी के साथ निभाया है जिसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है !

अपर मुख्य अधिकारी  प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सेवा में आने के बाद ही सेवानिवृति का दिन निश्चित हो जाता है लेकिन अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी की हमेशा प्रशंसा की जाती है। मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला भी उन्हीं में से एक है।जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी ने कहा कि उन्होंने जिला में कार्य करते हुए अच्छी छाप छोड़ी है।
मौजूद सभी लोगों द्वारा उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया गया और उपहार के साथ स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वस्थ जीवन की कामना की गई। सेवानिवृत्ति विद्या नाथ शुक्ला ने कहा कि अधिकारियों एवं सहयोगी कर्मचारियों के कार्यकाल में मिले सहयोग को कभी नहीं भुला पाएंगे।
इस मौके पर वहां जिला पंचायत गौतम बुध नगर कार्यालय से अपार अभियंता रितु नम ,प्रशासनिक अधिकारी जयकुमार ,लिपिक हातिम सिंह, लिपिक लोकेश कुमार ,लिपिक लालजी यादव ,अनुभागी मुख्य लिपिक जगपाल सिंह और कई जनप्रतिनिधि एवं प्रधान एवं ठेकेदार मौजूद रहे !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img