Sunday, July 27, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनिगम मुख्यालय के बेसमेंट में आग लगने के कारणों पर निगम पार्षद...

निगम मुख्यालय के बेसमेंट में आग लगने के कारणों पर निगम पार्षद हिमांशु शर्मा ने किए सवाल ?

गाजियाबाद -वार्ड 75 लाजपतनगर के निगम पार्षद हिमांशु शर्मा ने कहा कि  नगर निगम मुख्यालय के बेसमेंट में जो आग लगी है उसमें सर्वप्रथम कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ इस बात की प्रसन्नता है ! लेकिन इसके साथ हिमांशु शर्मा ने आग लगने के कारणों पर संदेह जाहिर करते हुए कुछ सवाल करते हुए निगम से उनका जवाब मांगा है ।
निगम पार्षद ने पूछा कि नगर निगम मुख्यालय में जो अग्निशमन यंत्र लग  हैं अगर चालू नहीं है तो इसका जिम्मेदार कोन है नगर निगम है या अग्निशमन विभाग ?
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि  मुखर्जी नगर दिल्ली में यूपीएससी के छात्रों की जिस प्रकार से मौत हुई थी क्या मुझे दोहराने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि नगर निगम सदन में जो बैठक होती है उसमें आदरणीय महापौर जी समस्त 100 पार्षद मीडिया कर्मी व कर्मचारी सम्मिलित होते हैं क्या भविष्य में वहां कोई हादसा ना हो इसकी कोई जिम्मेदारी लेगा अगर होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, नगर निगम होगा या गाजियाबाद विकास प्राधिकरण होगा ?
 विषय अत्यंत गंभीर है क्योंकि प्रतिदिन हजारों की संख्या में आम जनमानस नगर निगम मुख्यालय अपने भिन्न कामों के लिए आते हैं उनका जीवन किसके हाथों में सुरक्षित है क्या उनके जीवन को सुरक्षित करने के लिए निगम को ठोस कदम नहीं उठानी चाहिए थे जो निगम दुनिया को एनओसी देता है क्या उसे अग्निशमन विभाग से या गाजियाबाद प्राधिकरण से अनुमति नहीं लेनी चाहिए थी और ली है तो वह सार्वजनिक की जाए ।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img