तहसील प्रशासन ने टैक्टर चलवा कर श्मशान घाट की भूमि को कराया कब्जा मुक्त।
शिकारपुर/बुलंदशहर/ शुक्रवार को शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव समसपुर में शमशान घाट की भूमि को तहसील प्रशासन द्वारा टैक्टर चलवा कर कराया गया कब्जा मुक्त।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव समसपुर के ग्रामीणों ने शिकारपुर एसडीएम अरुण कुमार वर्मा और तहसीलदार गौरव बिश्नोई को प्रार्थना पत्र देकर शमशान घाट की भूमि को ग्राम प्रधान के चुंगल से कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी जिस पर तहसीलदार गौरव बिश्नोई ने संज्ञान लेते हुए। हल्का लेखपाल से तत्काल रिपोर्ट मांगी गई थी लेखपाल द्वारा बताया गया था कि ग्राम प्रधान ने श्मशान घाट की भूमि पर खुद अवैध कब्जा कर धान की फसल बो रखी है। उधर तहसीलदार ने लेखपाल दयाशंकर की रिपोर्ट के आधार पर तहसील की एक राजस्व टीम गठित कर समसपुर गांव में भेज दी और राजस्व टीम ने नापतौल कर श्मशान की भूमि की जमीन पर अवैध कब्जा कर उस जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा धान की फसल लगा रखी थी। जिसको नायब तहसीलदार अक्षय दहिया के नेतृत्व में राजस्व टीम में उपस्थित कानून गो विक्रम सिंह लेखपाल अनिल कुमार लेखपाल दयाशंकर और लेखपाल खगेश कुमार तथा छतारी थाना पुलिस बल ने धान की फसल को ट्रैक्टर द्वारा तहस नहस कराकर श्मशान घाट की जमीन पर कर रखें अवैध कब्जा को हटाया गया।श्मशान घाट की भूमि को कब्जा मुक्त होने पर ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
उधर शिकारपुर नायब तहसीलदार अक्षय दहिया ने बताया है कि शमशान घाट की जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा करीब दो बीघा भूमि में धान की फसल लगा रखी थी जिसमें ट्रैक्टर चलवा कर जमीन को कब्जा मुक्त करा कर श्मशान घाट की भूमि को ग्रामीणों की देखरख में दे दिया गया है।