जुजुत्सु कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर लवली राजपूत ने देश और जनपद का नाम किया रोशन।
सम्मान समारोह आयोजित कर लवली राजपूत को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
डीके निगम/राहुल करण
बुलंदशहर/नौवें एशियाई अन्तर राष्ट्रीय अम्मा
न के जांर्दन जुजुत्सु कराटे चैंपियनशिप 2025 में देश के लिए कांस्य पदक जीतकर लाने वाली लोधी समाज की बेटी लवली राजपूत का नई दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के विशेष अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं विदेश राज्य मंत्री सलीम शेरवानी ने लवली राजपूत को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह इस प्रतिभा शाली बेटी को सरकारी नौकरी प्रदान करे जिससे पिछड़े वर्ग की अन्य बेटियों को भी प्रेरणा और उत्साह मिल सके। इस समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं फिल्म अभिनेता लोधी राकेश राजपूत ने कहा लवली गरीब परिवार से आती है, लेकिन उन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत से अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर देश और समाज का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा हम सभी को ऐसी प्रतिभाशाली बेटियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। ताकि आगे भी नये कीर्तिमान स्थापित कर सके। समाजवादी पार्टी बुलंदशहर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष वैद्य नरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि होनहार लवली भविष्य में एक दिन स्वर्ण पदक भी जीतकर दुनिया में देश का नाम रोशन करेंगी।हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। यह सम्मान समारोह न केवल लवली के लिए है बल्कि पूरे पिछड़े समाज की बेटियों के लिए प्रेरणादायक रहा। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी हरी सिंह ने की और संचालन मुकेश कुमार ने किया। इस समारोह में कोच भूपेंद्र लोधी, गांव माजरा खानपुर निवासी पिता रणवीर सिंह, माता गीता देवी,बड़े भाई प्रशांत कुमार,छोटी बहन लवी कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक प्रतिनिधि एवं लोधी समाज के व्यक्तियों समेत हजारों लोग मौजूद रहे। इससे पहले लवली राजपूत, मुख्य अतिथियों का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।