जनसागर टुडे
तरवा आजमगढ / सूरज सिंह – जिले के तरवा थाना निवासी विशाल सिंह पुत्र ओमकार सिंह रजवंती हॉस्पिटल के बगल में के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 274/24 धारा 8/20/29/60 एन डी पी एस एक्ट थाना चंदवक जौनपुर बनाम विशाल सिंह पुत्र उमा सिंह उर्फ ओमकार सिंह के विरुद्ध माननीय न्यायालय ए एस जे द्वितीय एस आर एल एन डी पी एस एक्ट जौनपुर द्वारा दिनांक 7.7.2025 को 84 बी एन एस एस को उद्घोषणा जारी किया गया न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय जौनपुर पूर्व में एन बी डब्लू दिनांक 7.3.25 को माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण 84 बी एन एस एस जारी किया गया दिनांक 12.7.25 को माननीय न्यायालय द्वारा जारी 84 बी एन एस एस उनके घर जाकर तमिल कराया गया ग्राम प्रधान तरवा वह अन्य लोगों के समक्ष मुनादी भी कराई गई