रामलीला मैदान में चेयरपर्सन एवं ईओ ने किया वृक्षारोपण।
इस धरा पर वृक्ष के बिना हमारा जीवन अधूरा है कहते हैं कि
वृक्ष धरा के भूषण हैं
वृक्ष है तो जीवन है
वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
शिकारपुर/बुलंदशहर/एक पेड़ माँ के नाम
शासन द्वारा प्रदेश में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ महाअभियान-2025 को जन आंदोलन के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में बुधवार 09 जुलाई को कार्यालय नगर पालिका परिषद शिकारपुर द्वारा नगर को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं पंर्यावरण संतुलन के लिए कराये जा रहे वृक्षारोपण लक्ष्य को पूरा करने एवं मानव जीवन को बचाने के उद्देश्य से चेयरपर्सन राजबाला देवी, अधिशासी अधिकारी सुश्री नीतू सिंह सभासद गौतम सूर्यवंशी राजेन्द्र लोधी आस मौहम्मद रंजीत सैनी टीकम सूर्यवंशी सांसद प्रतिनिधि प्रभात शर्मा राकेश सोनू भोला व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर-डॉ विनोद कुमार शर्मा मुकेश गर्ग भाजपा जिला महामंत्री संजय चौधरी, मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग, नगर महामंत्री गौरव शर्मा राजकुमार सैनी पवन व कार्यालय कर्मचारीगणों के सहयोग से रामलीला मैदान पर वृक्षारोपण किया गया तथा रोपित वृक्षों का संरक्षण करने का भी संकल्प लिया गया।