Thursday, August 28, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशमीडिया कॉनक्लेव में छाया ख़बरों की विश्वसनीयता और एआई का मुद्दा।

मीडिया कॉनक्लेव में छाया ख़बरों की विश्वसनीयता और एआई का मुद्दा।

मीडिया कॉनक्लेव में छाया ख़बरों की विश्वसनीयता और एआई का मुद्दा*
*17 सख्शियतों को ताज रत्न अवॉर्ड से किया गया सम्मानित*
*मेरठ की बेटी चारूल शर्मा ऐंकर प्रोड्यूसर नेटवर्क 10 को भी किया गया सम्मानित*
गाजियाबाद, मन्नते फाउंडेशन की ओर से जनपथ स्थित ली मेरिडियन होटल में मीडिया कॉनक्लेव और ताज रत्न इंटरनेशल अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। तीन सत्रों में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्था के मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ उद्योगपति डॉ. विजय किशोर बंसल, विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल इनकम टैक्स कमिश्नर प्रथम अनुपमकान्त गर्ग, खेरागढ़ नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग, कुलदीप ठाकुर, अध्यक्ष माधव फाउंडेशन चांदनी धवन, थाई बॉक्सिंग चेयरमैन आराधना सिंह सौलंकी, मधुकर चतुर्वेदी, अतुल तिवारी, विनय चौधरी, निखिल सिंघल, डॉ. प्रीती तागड़े ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया।
मीडिया कॉनक्लेव में पैनलिस्ट ने मीडिया की नैतिक जिम्मेदारी और वर्तमान में एआई की भूमिका विषय के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। चर्चा की शुरुआत इंडिया न्यूज एंकर/प्रोडूसर दीप्सी द्विवेदी ने कहा कि जिंदगी को प्रभावित करने वाली खबरें ब्रेकिंग न्यूज़ की दौड़ शामिल नहीं होनी चाहिए। समय आ गया है मीडिया को भी समाज में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी भारत 24 न्यूज एंकर प्रिया सिन्हा ने कहा कि समय-समय पर पत्रकार सरकार से सवाल करता है और उसकी जिम्मेदारी भी है। इंडिया न्यूज एसोसिएट प्रोडूसर एंकर अभिषेक पांडेय ने कहा कि एआई तकनीकी है भावनात्मक नहीं वो वही बताता है जो पहले से इंटरनेट पर किसी ने अपलोड किया हुआ है। पत्रकार को क्रॉस चेक करके खुद पुष्टि करनी होगी। संसद टीवी सीनियर टीवी पत्रकार एवं न्यूज एंकर अमृता चौरसिया ने कहा कि टीआरपी की दौड़ में मीडिया की विश्वसनीयता – पर सवाल उठते है, सही और गलत का फर्क करना पत्रकार का दायित्व है।
*मीडिया पैनलिस्ट ने बेबाक जबाबों से जीता लोगों का दिल*
मन्नते फाउंडेशन का जनपथ के पंचसितारा होटल ली मेरिडियन में हुआ आयोजन। गाँव की उभरती मीडिया दूरगामी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पहलू है। जी मीडिया एंकर प्रोडूसर प्रेरणा मिश्रा ने कहा कि ये भ्रांति है कि एआई से पत्रकारिता को खतरा है, एआई पत्रकार की क्रिएटिविटी नहीं छीन सकता। पेनलिस्ट स्पीकर में पूजा सचदेवा (एंकर, नेटवर्क 18), अनुपमा मिश्रा (सीनियर न्यूज एंकर, सहारा समय), चारुल शर्मा (एंकर/प्रोडूसर, नेटवर्क 10) और हेमंत कुमार (एंकर, नेटवर्क 18) ने भी अपने विचार रखे। मुख्य संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल ने कहा कि समाज में परिवर्तन लाने के क्रम में संस्था का ये बेहतर प्रयास है। संस्था का उद्देश्य समाज में अपने कार्य से जागरूकता ला रहे लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करना
 है। अध्यक्ष गौरव धवन ने कहा कि आठवें संस्करण में देश भर से चुने हुए 15 शख्शियतों को विभिन्न श्रेणियों में महामंडलेश्वर संस्थापक अध्यक्ष हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी राधाप्रसाद देव जू महाराज एवं महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज सहित कई एंबेसी से सम्मिलित हुए एम्बेसडरों ने प्रदान किया। मंच संचालन साहिबा दयाल ने किया। इस अवसर मोहित धवन, डॉ अरुण शमी, प्रशांत मित्तल, चंद्रकांत गुप्ता, नीरज अग्रवाल, गौरव राजावत, चंद्रकांत गुप्ता, एड. रंजीत शमी, एड. नितिन वर्मा, डॉ. अंशुमन सिंह, दिव्या वर्मा, सपना सोनी, नसीम अहमद, जितेंद्र चावला, गौरव गुप्ता, कन्हैया शुक्ला, पवन सचदेव आदि की विशेष उपस्थिति रही। कला एवं साहित्य श्रेणी में पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, शिक्षा के क्षेत्र में प्रफुल्ल पिल्लै (गोवा), चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ.राशि गुप्ता (आगरा), उद्योग के क्षेत्र में शिविर जैन (आगरा), जय अग्रवाल (आगरा), महिला उघमी निष्ठा सिंह (आगरा), अंकित बंसल (मथुरा), अक्षत शर्मा (मुंबई), साईराम राधाकृष्णन (तमिलनाडु), सुमित सिंघल (दिल्ली), सुमंत यादव (आगरा), रतन सिंह सोलंकी (उदयपुर), गौरव दयाल (आगरा) और पत्रकारिता के क्षेत्र विपलव कुमार जैन (उदयपुर), प्रदीप सरदाना (दिल्ली), सामाज सेवा के क्षेत्र में अमित मित्तल (दिल्ली), डॉ. गीत कोहली (दिल्ली) को ताज रत्न इंटरनेशनल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img