ग्राम चौपाल का आयोजन तहसीलदार की अध्यक्षता में किया गया।
ग्रामीणों की जन समस्याओं का ग्राम चौपाल में किया गया निस्तारण: तहसीलदार
डीके निगम संवाददाता
शिकारपुर/शिकारपुर तहसील क्षेत्र के
ग्राम चीखल में ग्राम चौपाल का आयोजन तहसीलदार गौरव बिश्नोई की अध्यक्षता में किया गया।
सोमवार को ग्राम चीखल में ग्राम चौपाल आयोजित की गई जिसमें तहसीलदार गौरव बिश्नोई नायब तहसीलदार मरियम खातून कानून गो नरेंद्र सिंह लेखपाल हरीश कुमार ने ग्रामीणों की सुनी जन समस्या और सुनकर निस्तारण कराया गया। तहसीलदार ने बताया है कि ग्रामीणों की आईजीआरएस से संबंधित कुछ शिकायतें थी जिससे सम्बंधित ग्रामीणों को एकत्रित कर ग्राम चौपाल लगाकर समस्या पूछी गई तो ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों द्वारा जो शिकायतें की गई थी उनका तहसील प्रशासन द्वारा समय से उनका समाधान किया गया है और हम लोग संतुष्ट हैं। ग्रामीणों को तहसीलदार ने समझाया है कि कुछ समस्या अधिकारियों के कार्यालय से निस्तारित की जाती और कुछ समस्या कोर्ट के माध्यम से निपटारा होती है। और फिर भी यदि कोई समस्या है तो मुझसे स्वयं आकर मिले समाधान किया जाएगा।इस मौके पर ग्राम प्रधान रवि कुमार तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।