बरासऊ शिव मंदिर का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण
~श्रावण मास कांवड़ यात्रा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डीके निगम संवाददाता
शिकारपुर/बुलंदशहर/
श्रावण मास कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शनिवार को जिलाधिकारी श्रुति सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना शिकारपुर क्षेत्र के ग्राम बरासऊ स्थित प्राचीन शिव मंदिर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना भी की। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम समय से पूरे किए जाएं। मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, शौचालय की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी शिकारपुर, दीपक कुमार पाल क्षेत्राधिकारी शिकारपुर, मधुप कुमार सिंह तहसीलदार गौरव बिश्नोई खंड विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा सेकेट्री मोहित कुमार सत्यप्रकाश गौतम एडीओ पंचायत शेरपाल सिंह लेखपाल मुकेश शर्मा ग्राम प्रधान बृजपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।