पीड़ित फौजी ने बेटी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र।
एसएसपी ने पीड़ित फौजी को हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर शिकारपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी के सामने फौजी वीरेंद्र सिंह ने अपनी बेटी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से फौजी ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गिरफ्तारी की मांग। पीड़ित फौजी ने औरंगाबाद थाना पुलिस पर लगाया गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने का आरोप।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह फौजी निवासी गांव मामऊं की पुत्री सोनी चौधरी को दहेज की खातिर औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरा में उसके सुसरालियों ने मौत के घाट उतार दिया था जिसकी मौत 29 जून 2025 को हो गई थी। मृतका के पिता ने 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन जिसमें मृतिका की सास को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।लेकिन शेष सभी आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। फौजी ने बताया है कि मृतिका के परिजनों को हत्यारोपी जान मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित का परिवार दहशत में है पीड़ित पिता को एसएसपी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया है।