अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत एक घायल।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर/शिकारपुर/ अहमदगढ़ नहर के पास बाइक सवार युवक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें मोहित कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी गांव रतनपुर थाना नरौरा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। तथा दूसरा एक युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम करीब 9 बजे मोहित कुमार नोएडा ड्यूटी से लौटकर अपने गांव रतनपुर जा रहा था तभी अहमदगढ़ नहर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोहित की मौके पर मौत हो गई और अन्य एक साथी बुरी तरह से घायल हो गया घायल युवक को सीएचसी शिकारपुर पुलिस की मदद से ले जाएगा गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बुलंदशहर के लिए रेफर कर दिया। और मोहित की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
उधर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया है कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।