जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – आजमगढ जनपद से निकलकर पूरे उत्तर प्रदेश में श्री राजपूत करणी सेना परचम और हर राजपूत के दरवाजे पहुंचने वाला नाम विशाल सिंह जो एक छोटे से पद पर चिन्हित हुए आज उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर हैं और जहां भी उत्तर प्रदेश में राजपूतों की सनातनी धर्म पर दिक्कत होती है तो आप उनको जरूर देखा जा सकता है। फिलहाल कई आंदोलन का नेतृत्व कर चुके हैं अब उत्तर प्रदेश में ईडब्ल्यूएस का प्रावधान सरकार के पास है जिसमें उम्र और जमीनों की बाध्यता है जिसके लिए कई बार सरकार से गुहार लगाया जा चुके है और अभी तक तुरंत कार्रवाई नहीं हुई चुकी इस ईडब्ल्यूएस का प्रावधान कई प्रदेशों में चेंज किया जा चुका है और उत्तर प्रदेश में चेंज नहीं हुआ है उसको चेंज करने के लिए बहुत बड़े आंदोलन की तैयारी अंदर-अंदर चल रही है अब देखना यह है की करणी सेना क्या ईडब्ल्यूएस में जमीन और उम्र की बाध्यता को खत्म करा पाती है या नहीं है यह तो आने वाला समय तय करेगा।